युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , ग्रामीणों व परिजनों ने किया जमकर हंगामा

उत्तरकाशी संगमचट्टी क्षेत्र के दरसो गांव में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।…

n5613589221701427780692934afe956d6255b973bb57465c79ae83d31aa00eb96699271b42cc8192791ea9

उत्तरकाशी संगमचट्टी क्षेत्र के दरसो गांव में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा करने के साथ ही शव उठाने से मना कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने के कोशिश की , लेकिन लोग नही परिजन पर ग्रामीणों ने नही मानी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।