एसडीआरएफ जवानों के साथ गढ़वाली गानों पर डांस करते नजर आए आर्नोल्ड डिक्स , सफल सुरंग रेस्क्यू पर इस तरह मनाया जश्न , देखिए विडियो

लगातार सुर्खियों में बने अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ आर्नोल्ड डिक्स अब एक्स में डाले गए अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में है। इसमें वह गढ़वाली…

n5610693581701348368618e24e0629a50d3eed6885e30c584b0e35b50d24ed3e3428d39f923fa40ed601e7

लगातार सुर्खियों में बने अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ आर्नोल्ड डिक्स अब एक्स में डाले गए अपने नए वीडियो को लेकर चर्चा में है। इसमें वह गढ़वाली गाने पर एसडीआरएफ के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि सिलक्यारा सुरंग ऑपरेशन की सफलता पर जश्न। वही आर्नोल्ड ने कहा कि इस सफल मिशन की हिस्सा बनना बहुत ही खुशी की बात बात है। उन्होंने कहा कि मुझे मंदिर जाना है क्योंकि जो हुआ उसके लिए मैनें धन्यवाद देने का वादा किया था।

वही वीडियो में वह बौखनाग देवता को धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं। सिलक्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूरों के सफल बचाव पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने उत्तराखंड में सिलक्यारा बारकोट सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय अधिकारियों की सराहना की थी।