शाबाश, जल पुलिस ने एक बालिका को डूबने से बचाया

टनकपुर सहयोगी । मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन को आए एक परिवार को पुलिस की सूझ बूझ ने एक बड़े हादसे से बचा लिया। शारदा…

IMG 20190428 WA0046

टनकपुर सहयोगी । मां पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन को आए एक परिवार को पुलिस की सूझ बूझ ने एक बड़े हादसे से बचा लिया। शारदा घाट में तैनात जल पुलिसकर्मी ने शारदा घाट में स्नान कर रही 18 वर्षीय बालिका श्वेता, पुत्री सुरेश कश्यप निवासी सिखलापुर फर्नीचर मंडी बरेली को डूबने से बचाया। जल पुलिस के कांस्टेबल राकेश गिरी, गौरव दुर्गापाल और रविन्द्र कुमार द्वारा लड़की को सकुशल बचा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बालिका के परिजनों ने जल पुलिस का आभार जताकर धन्यवाद अदा किया है।