एसएफआई (SFI)के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी का निधन, सामाजिक संगठनों ने जताया शोक

Former state president of SFI Amit Joshi passes away, social organizations express grief अल्मोड़ा, 28 नम्बर 2023- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व राज्य…

IMG 20231129 WA0055

Former state president of SFI Amit Joshi passes away, social organizations express grief

अल्मोड़ा, 28 नम्बर 2023- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व राज्य कमेटी सदस्य व एसएफआई(SFI) (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ) के पूर्व राज्य अध्यक्ष वर्तमान में पिथौरागढ़ में उच्च शिक्षण कार्य कर रहे अमित जोशी का निधन हो गया है।

IMG 20231129 WA0055
एसएफआई (SFI)के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित जोशी का निधन, सामाजिक संगठनों ने जताया शोक


डीवाईएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष यूसुफ तिवारी ने बताया कि बीते रोज इलाज के दौरान दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे तथा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे ।


देहांत के उपरांत उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास पिथौरागढ़ लाया गया जहां सैकड़ो लोगों ने अमित को श्रद्धांजलि दी। छात्र जीवन में शिक्षा की बेहतरीके लिए लड़ी गई लड़ाइयां और अमित जोशी द्वारा किए गए जन संघर्षों को याद किया। अमित जोशी का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक घाट सरयू व रामगंगा के संगम पर रामेश्वर घाट पर किया गया।


इससे पूर्व देहरादून से पहूच कर पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी व पार्टी राज्य कमेटी सदस्य कामरेड लेखराज ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा चढ़ाया तथा एसएफआई के प्रांतीय अध्यक्ष व महामंत्री साथी नितिन मलेठा व साथी हिमांशु चौहान ने एसएफआई का झंडा पार्थिक शरीर पर चढ़ाया, इस अवसर पर सीटू नेता कामरेड भगत सिंह भी शामिल रहे ।


किसान सभा अल्मोड़ा के साथी आरती जोशी जनवादी नौजवान सभा की प्रांतीय अध्यक्ष युसूफ तिवारी, जनवादी महिला समिति की सुनीता पाण्डे,राधा नेगी, रंगकर्मी डॉक्टर सुशील कुमार तिवारी ने अमित जोशी को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।