चीन में बच्चों में फैल रहे निमोनिया व फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी, बरतें यह सावधानी

Alert issued in Uttarakhand also regarding pneumonia and flu spreading among children in China, take these precautions देहरादून, 28 नवंबर 2023- चीन में बच्चों में…

News

Alert issued in Uttarakhand also regarding pneumonia and flu spreading among children in China, take these precautions

देहरादून, 28 नवंबर 2023- चीन में बच्चों में फैल रहे निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू बीमारी के बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा है।

बच्चों और बुजुर्गों या गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है
और छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रुमाल टिशु का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।


साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखने और
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने तथा
आईएलआई/ एसएआरआई के लक्षण होने पर चिकित्सकीयान परामर्श लेना तथा चिकित्सकीय परामर्श पर ही दवाइयों का सेवन करने की सलाह दी गई है।

IMG 20231128 WA0038