बाइक दुर्घटनाग्रस्त अल्मोड़ा निवासी फार्मेसिस्ट समेत दो घायल

डेस्क :- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के पास रविवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए | मिली…

IMG 20190428 190923

डेस्क :- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के पास रविवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए |
मिली जानकारी के अनुसार पल्सर सवार अल्मोड़ा गिरचोला बाडेछीना निवासी फार्मेसिस्ट दिवान सिंह बनोला उम्र 52 वर्ष पुत्र किशन सिंह व दीपचंद साह निवासी बागेश्वर का रातीघाट के पास बाइक पल्सर यूके 04 2833 अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। बाइक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

बाइक को दापचन्द् चला रहे थे फार्मेसिस्ट दीवान सिंह पीछे बैठे थे |
स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहन से घायलों को खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।जिसमें फार्मेसिस्ट दिवान सिंह को मामूली छोटे आई है तथा दूसरे व्यक्ति दीप चंद साह को हा़यर सैंटर रेफर कर दिया है |घायलों को 108 सेवा नहीं मिलने से भी लोग नाराज दिखे |