मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सपरिवार जागेश्वर में कराया शिवार्चन

धौलछीना सहयोगी :- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रविवार को पारिवारिक दौरे पर जागेश्वर पहुंचे यहां उन्होंने शिवार्चन कर धाम में पूजा अर्चना की |…

IMG 20190428 WA0144
IMG 20190428 WA0144

धौलछीना सहयोगी :- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रविवार को पारिवारिक दौरे पर जागेश्वर पहुंचे यहां उन्होंने शिवार्चन कर धाम में पूजा अर्चना की |
इस मौके पर कई जिला स्तरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे |मुख्य सचिव रविवार सुबह कुमाऊं के प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर दर्शन के के लिए पहुंचे । दर्शन के उपरांत मुख्य सचिव 11:00 बजे जागेश्वर मंदिर मे पूजा अर्चना की ,मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित हेमंत भट ने सचिव को परिवार संग कराई पूजा अर्चना। इस दौरान मंदिर समिति ने सचिव को रुद्राक्ष माला वह अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया |
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने मंदिर प्रांगण में बिछाए गए राजस्थान के कोटा पत्थर जो धूप में तेज गर्म हो रहे थे
उन्हें हटा कर कुमाऊं के नेचुरल व स्थानीय पटालों को बिछाने के निर्देश दिए, पुरातत्व विभाग से इस दौरान सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं था| उन्होंने मंदिर के प्रांगण को वास्तविक रूप दिए जाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में गेट के सामने बनी पुरानी दुकानों को लेकर नियमों के तहत कार्रवाई कर बैरीकेटिंग को उचित दिशा में लगाने संपूर्ण मंदिर परिसर एवं आगे पीछे साफ सफाई समेत मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने को कहा।
इस दौरान 200 मीटर दायरे में लगे विकास कार्यों पर बैन हटाने की मंदिर प्रबंधक समिति भगवान भट्ट व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सचिव से मांग की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ,अपर जिला अधिकारी बी एस फिरमाल, राजस्व उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद थे |