नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में खाई में गिरी कार,5 की मौत

नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास हुए एक हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। देवीपुरा सौड मोटर…

Car falls into ditch in Kotabagh of Nainital district, 5 dead

नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास हुए एक हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। देवीपुरा सौड मोटर मार्ग में कार 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई।कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर काफी समय
से मलबा पड़ा हुआ था और बार—बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ​के अधिकारियों से मलबा हटाने की मांग कर रहे थे और आज यह हादसा हो गया।