Almora:: विनायक – सिनार क्षेत्र में लड़खड़ाई विद्युत आपूर्ति(Electricity supply), लोग परेशान

Almora:: Electricity supply wavering in Vinayak-Sinar area, people worried अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2023- अल्मोड़ा के विनायक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति (Electricity supply)लड़खड़ा गई है। आरोप…

News

Almora:: Electricity supply wavering in Vinayak-Sinar area, people worried

  • आरोप: पिछले 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति(Electricity supply) ठप्प, दीपावली में भी छाया रहा घुप्प अंधेरा।

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2023- अल्मोड़ा के विनायक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति (Electricity supply)लड़खड़ा गई है।

आरोप है कि पिछले 36 घंटे से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है, दीपावली के त्योहार में भी पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ध्वस्त रही।


उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, विनायक – सिनार क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति(Electricity supply) ठप्प है।


उनका कहना है कि दरअसल में विद्युत विभाग के ठेकेदारी में आने से ठेकेदार के कर्मचारियों व विभागीय अधिकारियों के बीच उचित तालमेल नहीं होने के कारण यहां आये दिन विद्युत आपूर्ति प्रायः ठप्प रहती है ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण विद्युत कटौती की मार भी इसी इलाके को झेलनी पड़ती है।


उन्होंने कहा कि यहां हर रोज घंटों विद्युत आपूर्ति (Electricity supply)बाधित रहती है इसकी शिकायत जब सम्बंधित अधिकारियों से करते हैं तो वे जनता के फोन रिसीव ही नहीं करते जिसके कारण यहां जनता में भारी रोष व्याप्त है । श्री तड़ियाल ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो यहां की जनता जन आंदोलन के लिए विवश हो जायेगी।