सिलक्यारा हादसा—कल गुरूवार 1.8 मीटर आगे पहुंचा पाईप,देखे वीडियो

सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद जारी है। बुधवार तक 45 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी थी और गुरूवार…

Uttarkashi Tunnel Collapse update

सिल्क्यारा में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद जारी है। बुधवार तक 45 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी थी और गुरूवार को इससे आगे ड्रिलिंग जब शुरू की गई तो मशीन के आगे ​सरिया आने से ड्रिलिंग रोकनी पड़ी।

काफी मशक्कत के बाद प्रदीप यादव औश्र बलविंदर ने पाइप के अंदर जाकर दो घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद सरिया को काटकर अलग कर दिया। लेकिन अभी भी गुरूवार तक केवल 46.8 मीटर ही​ पाईप पहुंचाया जा सका।

सचिव, उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि आगे का कार्य भी पूरी सावधानी के साथ किया जा रहा है। पुनः ऑगर मशीन से स्थापित कर ड्रिलिंग शुरु करते हुए 1.8 मीटर अतिरिक्त ड्रिलिंग की गई है। आगे की ड्रिलिंग के लिए विशेष सावधानियां बरती जा रही है।

उन्होंने कहा पूरी सावधानी बरतते हुए तेजी से ड्रिलिंग करना हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।