टनकपुर। टनकपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह के बताया कि एस पी धीरेन्द्र गुंज्याल के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा नगर के मुख्य चौराहों से भमण करते हुए साईकिल गस्त अभियान चलाया गया जिसमें टनकपुर पुलिस विभाग के सभी कांस्टेबल और एस आई आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एस आई मोहन भट्ट, एस आई जगदीश, एस आई अंजू यादव, एस आई नीशू गौतम, एस आई केदार, कांस्टेबल विक्रम सिंह, साकिर, विक्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पर्यावरण सुरक्षा संदेश देते हुए पुलिस ने की साइकिल गस्त
टनकपुर। टनकपुर कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह के बताया कि एस पी धीरेन्द्र गुंज्याल के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा नगर के मुख्य चौराहों से भमण करते…