प्रिंट रेट से ज्यादा की बेची जा रही है शराब

पाटी (चंपावत)। पाटी में अंग्रेजी शराब की दुकान में खुलेआम शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा में बेचा जा रहा है। दुकान में ना तो…

uttra logo e1563172181997


पाटी (चंपावत)। पाटी में अंग्रेजी शराब की दुकान में खुलेआम शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा में बेचा जा रहा है। दुकान में ना तो रेट लिस्ट लगी है और ना ही अनुज्ञापी का नाम लिखा हुआ है। एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि दुकान में प्रिट रेट से ​अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है। आराप लगाया कि 250 रूपये प्रिंट रेट की शराब के 280 रूपये वसूले जा रहे है। के ने बताया की उनहोंने एक शराब का अद्धा लिया जिसका प्रिंट रेट 250रू लिखा था पता करने पर सैल्समैन ने बोतलों पर पुराने रेट होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। बताया जा रहा है कि हर ग्राहक से 30 रूपये से लेकर 50 रूपये तक अवैध धनराशि वसूली जा रही है।