नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कल यानि 21 नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिषेक…

accused-of-raping-a-minor-arrested-sent-to-jail

अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कल यानि 21 नवंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र राम ने उसकी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अभिषेक कुमार के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 376(3) और पोक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की।


मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अ​धीक्षक रामचन्द्र राजगुरु,ने सीओ अल्मोड़ा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को निर्देशित कर तत्काल कार्रवाही करने को कहा।


सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस​ टीम ने कल 21 नवंबर को अभिषेक कुमार को होटल हिमसागर अल्मोड़ा के सामने से गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया आरोपी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र राम, निवासी ग्राम भेटुली, पोस्ट अयारपानी, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोडा का रहने वाला है।पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक हेमा कार्की कोतवाली और कांस्टेबल खुशाल सिंह शामिल रहे।