सन्यास लेने जा रहे मोहम्मद शमी! चर्चाओं का बाजार गर्म

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक तेज तर्रार गेदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने…

n5580858341700633325264bd747f380a13a4a8c0e1b413c4e22ca0ad0db1bfd5f905cb86aa4dad339c2c0c

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक तेज तर्रार गेदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका में निभाई थी। लेकिन टीम इंडिया को ट्रॉफी हासिल नहीं करवा पाए,अब उनके सन्यास लेने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान करने जा रहें हैं। जिसकी वजह बताते हुए शमी ने कहा कि अब मैं शायद ही आने वाले वर्ल्ड कप तक खुद को खेलने लायक फिट रख सकूंगा। ऐसे में मेरे लगातार खेलने का कोई फायदा नही है मेरी जगह कोई और खिलाड़ी शामिल होगा तो उसे बड़े मैचों का अनुभव मिलेगा। तभी जाकर वह 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के तैयार हो पाएगा।

हालांकि उन्होंने अभी तक सन्यास लेने का एलान नही किया है। और ना ही अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी ऑफिशियल का कोई बयान सामने आया है। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब वह शायद ही वनडे क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में उनका सन्यास लेना तय हैं।