छह दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला जंगल में , गुलदार के हमले की आशंका

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के ककड़ीघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर से एक किमी दूर जंगल में युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव…

Guldar 1538477098

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के ककड़ीघाट क्षेत्र के हनुमान मंदिर से एक किमी दूर जंगल में युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। 6 दिन से लापता युवक की मौत गुलदार के हमले से हुई बताई जा रही है।

सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गईं थीं। वहां उनकी नजर झाड़ियों के पास पड़े कपड़े, मोबाइल और दूसरे सामान पर पड़ी। महिलाओं ने इसकी जानकारी लोगों को दी। पता चला मौके से मिले कपड़े ताड़ीखेत के सड़का गांव के जीवन सिंह (32) पुत्र पदम सिंह के हैं। सूचना के बाद जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दीवान सिंह नेगी ने साथियों साथ जंगल में तलाश की। कुछ दूरी पर उन्हें जीवन के फटे कपड़े और खून के निशान दिखे। पास के बरसाती नाले में जीवन का शव मिला। बताया जा रहा है जीवन 6 दिन से लापता था। वह कैंचीधाम के पास एक होटल में काम करता था। दिवाली वाले दिन गांव को लौटते समय वाहन न मिलने पर जीवन पैदल ही घर को आ रहा था।