पिथौरागढ़:: मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐतिहासिक जौलजीबी मेले का शुभारम्भ

Pithoragarh: Chief Minister Dhami inaugurated the historic Jauljibi fair कहा – प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ यात्रा से इस क्षेत्र को मिली नई पहचान,जौलजीबी मेले के लिये…

Screenshot 2023 1115 074233

Pithoragarh: Chief Minister Dhami inaugurated the historic Jauljibi fair

कहा – प्रधानमंत्री की पिथौरागढ़ यात्रा से इस क्षेत्र को मिली नई पहचान,
जौलजीबी मेले के लिये की 10 लाख देने की घोषणा

पिथौरागढ़, 15 नवंबर 2023- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को काली और गोरी नदी के संगम पर आयोजित 110 वर्ष पुराने जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया।

Pithoragarh: Chief Minister Dhami inaugurated the historic Jauljibi fair
Pithoragarh: Chief Minister Dhami inaugurated the historic Jauljibi fair


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जौलजीबी मेला भारत, नेपाल व तिब्बत के मध्य आपसी सौहार्द, व्यापारिक व सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करता है। यह मेला धार्मिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही यहां के रीति-रिवाज और संस्कृति को देखते आ रहे हैं तथा इस मेले से उन्हें बहुत लगाव रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौलजीबी मेले के लिए 10 लाख रुपए दिए जाने की भी घोषणा की।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सांस्कृतिक मेला हमारी विलुप्त होती लोक विरासत को संरक्षण प्रदान कर रहा है और आने वाली पीढ़ी को हमारी लोक संस्कृति से परिचित कराने का कार्य भी कर रहा है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से हमारे राज्य के कलाकारों को भी एक मंच प्राप्त होता है और उनकी कला को प्रोत्साहन मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सीमान्त गांवों के विकास के प्रति बहुत गंभीर है, इसका सीधा उदाहरण विगत दिनों उनके द्वारा की गई आदि कैलाश व गुंजी क्षेत्र की यात्रा है, जिससे आज पूरा विश्व इस क्षेत्र को जानने लगा है, जिससे अब यहां आवाजाही लगातार बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में यह पूरा क्षेत्र आवागमन का बहुत बड़ा केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हम समर्पित भाव से दिन-रात कार्य कर रहे हैं। जब तक अपने ‘विकल्प रहित संकल्प ‘ को पूरा नहीं कर लेते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने केएमवीएन द्वारा काली नदी पर युवाओं के लिए आयोजित राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ कर स्टालों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चाकलेट देकर बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा उन्हें आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, ब्लॉक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, डीडीहाट बबीता चुफाल, कनालीछीना सुनीता कन्याल नगर पालिका अध्यक्ष धारचूला राजेश्वरी देवी, डीडीहाट कमला चुफाल, सदस्य जिला पंचायत गंगोत्री दताल, जिलाधिकारी रीना जोशी, एसपी लोकेश्वर सिंह, नेपाल के दारचूला जिले की प्रमुख जिलाधिकारी किरन जोशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, दोनों देशों के नागरिक व संस्कृति कर्मी आदि उपस्थित थे।

पिथौरागढ़ से हवाई सेवा संचालन को सरकार प्रतिबद्ध: धामी

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ से हवाई सेवा संचालित करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और बहुत जल्द हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देहरादून में एयरक्राफ्ट खड़ा है। पायलट के लिए 100 घंटे की फ्लाइंग आवश्यक होती है, इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में यहां मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है। जो सब आज यहां हो रहा है, वो पहले किसी ने सोचा भी नहीं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के गांवों का सतत विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है। पिथौरागढ़ जनपद के इस सीमान्त क्षेत्र के विकास के लिए काली नदी पर डबल लेन मोटर पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण व चौड़ीकरण किया जा रहा है, इससे व्यापार बढ़ेगा तथा क्षेत्र का विकास होगा।