uttarkashi- सुरंग के अंदर फंसे कर्मियों को बाहर निकालने के लिए जंग जारी , संचार स्थापित कर पहुंचाया नाश्ता पानी ऑक्सीजन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी (uttarkashi) में निर्माणधीन सुरंग में हुए भूस्खलन में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर नि​कालने के लिए दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी…

the-battle-continues-to-rescue-the-personnel-trapped-inside-the-tunnel-in-uttarkashi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी (uttarkashi) में निर्माणधीन सुरंग में हुए भूस्खलन में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर नि​कालने के लिए दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी हैं। इस सुरंग के अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं।

बचाव टीम सुरंग में 15 मीटर अंदर पहुंच चुकी है। बचावकर्मियों ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे हुए 40 कर्मियों के स्थान तक पहुंचने के लिए अब भी करीब 35 मीटर अधिक मलबा साफ करना होगा । जिसके बाद वहां तक पहुंचा जा सकेगा।

बताया गया कि फंसे हुए कर्मचारियों के साथ संचार स्थापित कर दिया गया है। उत्तरकाशी के सर्कल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मलबा लगभग 60 मीटर गहरा है। बताया कि जितना मलबा हटाया जा रहा है ऊपर से उतना ही मलबा और अधिक गिर रहा है। बताया की सुरंग के अंदर जाने के लिए अभी 35 मीटर की दूरी और तय करनी है। हर कोई सुरक्षित है , हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध करा दिया है। वही अंदर जाने के लिए बगल से रास्ता बना रहे है।

एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे कर्मियों को नाश्ता पानी दिया गया है। उम्मीद है कि शाम तक मलबे को तोड़कर कर्मियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि श्रमिक अंदर सुरक्षित है।