हल्द्वानी- दीपावली की रात टेंट हाउस के गोदाम में आग(Fire in tent house), 3 की मौत

Haldwani- Fire in tent house warehouse on Diwali night, 3 dead हल्द्वानी , 13 नवंबर 2023-Fire in tent house हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के कालाढूंगी रोड…

breaking

Haldwani- Fire in tent house warehouse on Diwali night, 3 dead

हल्द्वानी , 13 नवंबर 2023-Fire in tent house हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली के रात आग लग गई।

इस हादसे में टेंट हाउस (Fire in tent house)के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हुई है।
जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया। जानकारी मुताबिक वहां 6 लोग सो रहे थे, 3 लोग भाग कर जान बचाने में कामयाब रहे।

एसपी सिटी हरबंस सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है।

जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई(Fire in tent house), जहां टेंट हाउस के गोदाम में कर्मचारी सो रहे थे, आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाए, जहां मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।समाचार लिखे जाने तक अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।