चलती बाइक में आग लगने से जिंदा जला एक युवक,एक गंभीर ,दिवाली मनाने जा रहें थे घर

बरेली के भोजपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को दर्दनाक हादसा हो गया। आटामाडा पेट्रोल पंप के सामने चलती बाइक में अचानक आग लग…

n5553842801699619214625b99a0fe36940fd90e0c093ee70bfe94f6821b2c16f1b736dc01266f581cec88e

बरेली के भोजपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को दर्दनाक हादसा हो गया। आटामाडा पेट्रोल पंप के सामने चलती बाइक में अचानक आग लग गई। इस दौरान बाइक सवार युवक की जलकर मौत हो गई। युवक के साथ बाइक में पीछे बैठे फुफेरा भाई भी आग से झुलस गया। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिम गांव मड़ौली निवासी 22 वर्षीय अंकित गंगवार अपनी बाइक से फुफेरे भाई रूपेश 20 वर्षीय के साथ दिवाली मनाने के लिए नवाबगंज से अपने घर जा रहा था। अंकित के पिता अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल हाइवे पर भोजपुरी थाना क्षेत्र में आटामाड़ा पेट्रोल पम्प के सामने चलती बाइक में अचानक आग लग गई। इस दौरान उनके बेटे के अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया की अंकित बाइक रोककर बच पाता की वह आग की लपटों में घिर गया और पूरी तरह जल गया जिससे मौके पर मौत हो गई। वही रूपेश भी आग से झुलस गया जिसका उपचार किया जा रहा है। अंकित व रूपेश नवाबगंज के एक कॉलेज में बी फार्म की पढ़ाई कर रहे थे। दोनो दिवाली छुट्टी पर घर जा रहें थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।