अल्मोड़ा::ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी(Gyan Vigyan Children Academy) में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बीच वितरित किया गया अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल

Almora: Half-yearly examination results distributed during the State Foundation Day program at Gyan Vigyan Children Academy अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2023- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी (Gyan…

IMG 20231109 WA0061

Almora: Half-yearly examination results distributed during the State Foundation Day program at Gyan Vigyan Children Academy

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2023- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी (Gyan Vigyan Children Academy)हवालबाग में बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।


विद्यालय में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा फल वितरण होने से पूर्व राज्य स्थापना दिवस भी बड़ी की धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में विद्यालय के लगभग 150 से अधिक अभिभावक सम्मिलित हुए।


इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण राम उपस्थित रहे तथा अभिभावक संघ कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सीमा बिष्ट, कोषाध्यक्ष जगदीश बिष्ट , मनोज कोहली , भगवती मेहता, दीपा त्रिपाठी भी उपस्तिथि हुए ।

Gyan Vigyan Children Academy
Almora: Half-yearly examination results distributed during the State Foundation Day program at Gyan Vigyan Children Academy


कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार ने किया ,Gyan Vigyan Children Academy प्रधानाचार्य अशोक पंत ने परीक्षाफल वितरण से पूर्व विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की विद्यालय को अनेक संगठन सहयोग दे रहे हैं उन सभी का आभार व्यक्त किया ।
अक्तूबर माह में आयोजित हुई बाल प्रहरी /भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आयोजित बाल विज्ञान मेला तथा समता अभिव्यक्ति कार्यशाला विद्यालय में कराया गया ।


इसमें बच्चों ने अनेक विधाओं में भाग लिया इस आशय विद्यालय के समस्त अभिभावकों , अध्यापकों द्वारा इस संगठन के सदस्यों प्रोफेसर विजया ढोंढियाल ( पूर्व विभागाध्यक्ष), पूर्व प्रधानाचार्य नीरज पंत , उदय कोरोला ( बाल प्रहरी ), जीजीआईसी अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य सावित्री टम्टा , प्रमोद तिवारी, नरेंद्र सिंह पाल , पूर्व बाल विकास अधिकारी भगवती गोसाई का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम करने का आग्रह किया गया ।


अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर अध्यापक रश्मि पंत , गीता नेगी , प्रियंका , ममता जोशी , गीता मुस्युनी, विमला मेहता , गीतांजलि पंत, जीवन सिंह , हेम सती ।, मुकेश कुमार, पीयूष धोनी , शोभा बिष्ट, पूनम कनवाल सहित अभिभावक उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम विद्यालय के पूर्व छात्र तथा उभरते कवि विक्रम नेगी द्वारा उतराखंड पर काव्यपाठ किया गया।