प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान चोरी माइक्रोवेव के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे के दौरान पुलिस का माइक्रोवेव चोरी होने के मामले में कुमाऊं मण्डल विकास निगम के पांच कर्मचारियों पर मुकदमा…

first information report 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे के दौरान पुलिस का माइक्रोवेव चोरी होने के मामले में कुमाऊं मण्डल विकास निगम के पांच कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जो की अलग अलग अतिथि गृहों पर कार्यरत है। जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान जागेश्वर पहुंचे हुए थे।

गौरतलब हो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को जागेश्वर धाम पहुंचे थे। इस दौरान एसएसपी आरसी राजगुरु ने प्रशासन को पुलिस लाइन से सरकारी माइक्रोवेव उपलब्ध करवाए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं हुए।लंबे समय के बाद भी जब माइक्रोवेव वापस नहीं हुए तो कर्मियो के खिलाफ दन्या थाने मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि टीआरएच खैरना में तैनात पारस सत्वाली, नौकुचियाताल में तैनात वेटर पीतांबर दुम्का, तल्लीताल में तैनात वेटर किशोर कुमार, जागेश्वर में तैनात वेटर कुलदीप नेगी और कैटरिंग वर्कर सूखाताल में तैनात हरीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।