राज्य स्थापना दिवस पर द हंस फाउंडेशन ने इंटर कॉलेज चनौदा में वनाग्नि रोकथाम को चलाया जागरूकता कार्यक्रम

On State Foundation Day, The Hans Foundation conducted awareness program on forest fire prevention in Inter College Chanoda अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2023- उत्तराखंड राज्य स्थापना…

IMG 20231109 WA0034

On State Foundation Day, The Hans Foundation conducted awareness program on forest fire prevention in Inter College Chanoda

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2023- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे उत्तराखण्ड के वनों को आग से बचाने के लिए द हंस फाउंडेशन द्वारा बड़े स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के महात्मा गाँधी स्मारक इंटर कालेज चनौदा में परियोजना के अन्तर्गत फाउंडेशन द्वारा वनाग्नि से सुरक्षा के उपाय व समुदाय के साथ साझा किये जाने वाले उपाय विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा संदेश दिया कि वन हमारी बहुमूल्य संपदा है, इनका संरक्षण हमें करना चाहिए तथा वनाग्नि से होने वाले दुष्प्रभावों और तथा जलवायु परिवर्तन के बारे मे भी बच्चों द्वारा अपने लेख के माध्यम से प्रदर्शित किया। द हंस फाउंडेशन द्वारा सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमसः निकिता जोशी, काजल आर्या व किरन दोसाद को प्रमाण पत्र तथा अन्य पुरस्कार भी दिये गये ।

Inter College Chanoda
Inter College Chanoda


द हंस फाउंडेशन परियोजना के CDS रजनीश रावत ने कहा की फाउंडेशन वन संरक्षण के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक कर रही हैं, तथा वनो को आग से बचाने हेतु आम जन मानस से अपील कर रही हैं।

Inter College Chanoda
Inter College Chanoda


स्कूल के प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी , अध्यापकगण, ग्रामीणों तथा वन विभाग द्वारा द हंस फाउंडेशन के द्वारा उत्तराखण्ड के वनों को बचाने के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की तथा कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूक होने तथा प्रयास करने की आवश्यक्ता है।


कार्यक्रम में संस्था के ब्लॉक समन्वयक अनीता कनवाल , मोटीवेटर कमल रावत , भावना पांडे, वन विभाग के डिप्टी रेन्जर जगदीश गिरी गोस्वामी हीरा सिंह अभिभावक संघ के अध्यक्ष जगदीश बोरा मौजूद रहे ।