विद्युत लाइन में डिस्क पंचर होने से भैसियाछाना में विद्युत आपूर्ति ठप

अल्मोड़ा :-धौलछीना शुक्रवार दोपहर 11:00 बजे से विकास खंड भैंसियाछाना विकास खंड धौलादेबी व लमगड़ा समेत सैकड़ों गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई ।…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :-धौलछीना शुक्रवार दोपहर 11:00 बजे से विकास खंड भैंसियाछाना विकास खंड धौलादेबी व लमगड़ा समेत सैकड़ों गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई । शुक्रवार को प्रात: 11:00 बजे से विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया |ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को बमुश्किल अल्मोड़ा आईटीओ ऑफिस के पास थर्टी थ्री विद्युत लाइन में फाँल्ट मिला, डिस्क पंचर मिलने के बाद जुटे विद्युत आपूर्ति बहाल करने में। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द आपूर्ति सुचारु हो जाएगी |