उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए स्थाई अध्यक्ष व सदस्यों के आवेदन के लिए कार्मिक विभाग ने की विज्ञप्ति जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए कार्मिक विभाग ने स्थाई अध्यक्ष और दो सदस्यों के आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए आवेदन…

n5549764121699512536185adba9a8355784582577d2ad46da84ffcb4f3e4ce0e8b602ae17437b3d0818784

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए कार्मिक विभाग ने स्थाई अध्यक्ष और दो सदस्यों के आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए आवेदन 24 नवंबर तक सकतें हैं।

सचिव कार्मिक शैलेश बगोली द्वारा जारी सूचना के अनुसार अध्यक्ष व दो सदस्यों के लिए साहित्य , विज्ञान , कला, समाजसेवा, प्रशासनिक और न्याय क्षेत्र विषयों की गहराई से जानकारी व अनुभव रखने वाले केंद्र या राज्य में श्रेणी – क के पद पर कम से कम 10 साल सेवा देने वाले पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकतें है। सभी की नियुक्ति 62 साल की आयु पूर्ण होने या 6 वर्ष तक के लिए होगी।

इसके साथ ही सबसे खास बात यह है कि चुने गए अध्यक्ष , सदस्यों को अपने पूर्व संस्थान से त्यागपत्र देकर उसकी कॉपी कार्यभार ग्रहण करते समय जमा करनी होगी।