अल्मोड़ा में नहीं चली टैक्सी सेवा, दिन भर परेशान रहे यात्री

अल्मोड़ा- टैक्सी वाहनों में गतिनियंत्रक यानि स्पीड गवर्नर लगाने को लेकर टैक्सी यूनियनों में उबाल आ गया है. वाहन संचालकों ने टैक्सियों का संचालन बंद कर…

अल्मोड़ा- टैक्सी वाहनों में गतिनियंत्रक यानि स्पीड गवर्नर लगाने को लेकर टैक्सी यूनियनों में उबाल आ गया है. वाहन संचालकों ने टैक्सियों का संचालन बंद कर दिया, दोपहर को सभी टैक्सी संचालकों ने शिखर तिराहे के पास प्रदर्शन किया और सरकार पर इस संबंध में प्रबल पैरवी नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला दहन किया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2600 रूपये की लागत के स्पीड गवर्नर को लगाने के 6000 रुपये लिए जा रहे हैं. सभी ने कहा कि जल्द इस संबंध में निर्णय नहीं लिए जाने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान यूनियन महासंघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा, गणेश बिष्ट, बालकृष्ण जोशी, राजा जोशी सहित यूनियन के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे.