डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ अध्यक्ष बने उत्कर्ष

नैनीताल। डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी को जीत हासिल हुई है। एनएसयूआई यहां तीसरे स्थान पर रही। अध्यक्ष पद पर…

IMG 20231107 WA0107

नैनीताल। डीएसबी परिसर छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी को जीत हासिल हुई है। एनएसयूआई यहां तीसरे स्थान पर रही। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले।

आज मंगलवार को 10बजे से 2 बजे तक मतदान संपन्न हुआ । डीएसबी परिसर में पंजीकृत कुल 4300 मतदाताओं में से 2309 छात्र छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान करीब 52 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी उत्कृष्ट बिष्ट को 1118, काले झंडे के बैनर तले दावेदारी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी मोहित बिष्ट को 888, एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित जोशी को 280 मत मिले। अध्यक्ष पद पर 06 नोटा तथा 17 वोट अवैध पाए गए। वही सचिव पद पर हिमांशु महरा को 1201 जबकि उनके प्रतिद्वंदी अभिषेक बिष्ट को 1038 मत मिले। सचिव पद पर 40 नोटा व 30 मत अवैध पाए गए। इसके साथ ही छात्रा उपाध्यक्ष पद में हेमा रैखोला को 1290 जबकि प्रियांशी चंदोला को 895 मत मिले। इस पद पर 68 नोटा व 56 मत अवैध पाए गए।उपाध्यक्ष पद पर प्रखर श्रीवास्तव को 1149 जबकि उनके प्रतिद्वंदी रोहन शाही को 1045 मत मिले। इस पद पर 56 नोटा व 59 मत अवैध पाए गए।संयुक्त सचिव पद पर कमल गौड़ को 1131 और तुषार भंडारी को 1047 मत मिले। इस पद पर नोटा 81 मत और 50 अवैध पड़े। सांस्कृतिक सचिव पद पर आकांक्षा खनायत को 1084 और विभोर भट्ट को 954 मत मिले। इस पद पर 187 नोटा जबकि 84 मत अवैध पड़े।

IMG 20231107 182336

इसके साथ ही डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावेश सिंह सौंटियाल, कृषि विज्ञान विष्णु कुमार शर्मा और कला में पवन कुमार टम्टा ने निर्विरोध जीत दर्ज की। आज चुनाव प्रक्रिया में उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन ने इसमें महत्त्वपूर्ण सहयोग देते हुए शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करवाया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.नीता बोरा तथा प्रो.संजय पंत डीएसडब्लू प्रो.अतुल जोशी चुनाव अधिकारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट कुलानुशासक डीएसबी परिसर तथा डीएसडब्लू व प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों के साथ सभी पद के लिए बनी समिति ने प्रक्रिया संपन्न की।

इस प्रक्रिया में प्रो. आरसी जोशी प्रो. चित्र पांडे ,प्रो. रजनीश पांडे ,प्रो.जीतराम,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय, प्रो. एम सी जोशी,प्रो.रमेश चंद्र,प्रो. एबी मेलकानी(पर्यवेक्षक)प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो.वीना पांडे,प्रो.अमित जोशी,प्रो.लता पांडे,प्रो.ज्योति जोशी, प्रो. सुषमा टम्टा,,प्रो.नीलू लोधियल,प्रो.आशीष तिवारी प्रो गीता तिवारी ,प्रो.संजय घिड़ियाल, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद,डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.दीपक कुमार आर्या , डॉ.हेम भट्ट, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.निधि वर्मा सहित प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने इत्यादि ने योगदान दिया।

नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट ने इस अवसर पर दो दिन 8 नवंबर तथा 9 नवंबर को अवकाश की घोषणा की है।