हॉकी कुमाऊं महोत्सव का विजेता रहा शारदा

कुमाऊं महोत्सव में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शारदा पब्लिक स्कूल के नाम रही।बालक जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल शारदा…

IMG 20231105 WA0080

कुमाऊं महोत्सव में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शारदा पब्लिक स्कूल के नाम रही।
बालक जूनियर वर्ग में पहला सेमीफाइनल शारदा ‘बी’ और स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें शारदा ‘बी’ ने स्टेडियम को 7- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल शारदा ‘ए’ और शारदा ‘सी’ के बीच खेला गया जिस पर शारदा ‘ए’ ने शारदा सी को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जूनियर बालक वर्ग में शारदा ‘बी’ फाइनल विजेता रही।
बालिका सीनियर वर्ग में शारदा पब्लिक स्कूल और हॉकी क्लब अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल ने हॉकी क्लब अल्मोड़ा को 4-3 से हारा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

बालिका जूनियर वर्ग में स्टेडियम और शारदा पब्लिक स्कूल के मध्य मैच खेला गया जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र कनवाल और दीपक वर्मा ने निभाई।

इस दौरान हरीश सिंह कनवाल,पंकज टम्टा, किशन कुमार, कुंदन कनवाल, मेघा अलमिया, रितिक राज बलवंत दानू, ज्योति बिष्ट, और रितिक टम्टा निर्णायक रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शेखर एवम हॉकी कोच अनिता पवार ने हर्ष व्यक्त किया तथा खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।