उत्तराखण्ड में तोताघाटी के पास वाहन खाई में गिरा,1 की मौत,1 घायल

उत्तराखण्ड के देवप्रयाग के पास देर रात हुए हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा तोताघाटी में हुआ।…

breaking

उत्तराखण्ड के देवप्रयाग के पास देर रात हुए हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा तोताघाटी में हुआ। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से देहरादून जा रहा वाहन खाई में गिर गया। हादसे में हैल्पर की मौत हो गई ज​बकि चालक घायल हो गया।


दुर्घटना शनिवार को देर राज करीब 12:30 बजे के आसपास घटित हुए। तोताघाटी के पास श्रीनगर से देहरादून जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में विकासनगर देहरादून के रहने वाले हैल्पर दिनेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वह 40 साल का था। जबकि विकासनगर,देहरादून का रहने वाला वाहन चालक देव सिंह पुत्र मोहन घायल हो गया। घायल को पुलिस और एसडीआएफ की टीम ने खाई से​ निकालकरनिकाला और इलाज के लिए ​एम्स ऋषिकेश भिजवाया।