अल्मोड़ा में आतिशबाजी की दुकानों को लेकर टीम ने किया एडम्स फील्ड का निरीक्षण,बताया उपयुक्त

दीपावली का त्यौहार नजदीक है और आतिशबाजी की दुकानों को लेकर एक संयुक्त टीम ने आज एडम्स फील्ड का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा…

Team inspected Adams Field regarding fireworks shops in Almora, declared suitable

दीपावली का त्यौहार नजदीक है और आतिशबाजी की दुकानों को लेकर एक संयुक्त टीम ने आज एडम्स फील्ड का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया।टीम ने इस जगह को आतिशबाजी की दुकानों के लिए उपयुक्त पाते हुए,यहां आतिशबाजी की दुकानें लगाने पर सहमति दी। अब एडम्स फील्ड में ही आतिशबाजी की दुकानें लगेंगी।


जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अल्मोड़ा शहर से लगे आबादी क्षेत्र में पटाखों,आतिशबाजी के सामान की दुकानें 9 नवंबर से 13 नवंबर तक लगेंगी। बताया कि जिला प्रशासन,पुलिस,नगरपालिका,अग्निशमन विभाग,व्यापार मंडल और पटाखा व्यवसायियों के स्थलीय निरीक्षण में एडम्स फील्ड को आतिशबाजी के सामान की बिक्री के लिए उपयुक्त पाया गया।

जिला मजिस्ट्रेट जयवर्धन शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पूरे अल्मोड़ा के शहरी क्षेत्रों और शहर से लगे आबादी वाले क्षेत्रो में आतिशबाजी के सामान की बिक्री के लिए एडम्स फील्ड के अलावा में किसी भी जगह पर आतिशबाजी,पटाखों की बिक्री,भंडारण,प्रदर्शनी आदि नही होने देने के निर्देश दिए।