इनफ़ोसिस बैडमिंटन इंटरनेशनल :चिराग सेन व चयनित जोशी ने जीते कांस्य पदक

अल्मोड़ा । 24 से 29 अक्तूबर तक बैंगलोर में आयोजित इनफ़ोसिस बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चिराग सेन ने पुरुष एकल…

badminton racket shuttlecock motion sport 260nw 1592944909

अल्मोड़ा । 24 से 29 अक्तूबर तक बैंगलोर में आयोजित इनफ़ोसिस बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चिराग सेन ने पुरुष एकल में व चयनित जोशी ने मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीत लिया।

पुरुष एकल में प्री कवार्टर फाइनल में अल्मोड़ा के चिराग सेना ने वेतनाम के ली दूक फ़ास्ट को सीधे सेटों में २१-१६ व २१-१३ से पराजित किया था ।चिराग ने कवार्टर फाइनल में भारत के आयुष शेटी को २१-११,२०-२२ व २१-१२ से हराया था ।सेमी फाइनल में चिराग सेन को हम वतन सतीश कुमार जो टूर्नामेंट के भी विजेता बने से उन्हेंकड़े संघर्ष २१-१२,१९-२१ व १८-२१ से हार का सामना करना पड़ा।मिश्रित युगल में अल्मोड़ा के चयनित जोशी ने दिल्ली की काव्या गुप्ता के साथ जोड़ी बनाते हुए प्री कवार्टर फाइनल में भारत की ही जोड़ी प्रतीक पाण्डेय व महक नायक की जोड़ी को २१-७ व २१-१६ से सीधे सेटों में पराजित किया था।कवार्टर फाइनल में चयनित जोशी की जोड़ी ने सात्विक रेड्डी कनापुरम व वैष्णवी की जोड़ी को २१-९,२०-२२ व २१-१६ से पराजित किया था।

सेमी फाइनल में चयनित जोशी की जोड़ी थाईलैंड की जोड़ी पथाराथोंन व नात्तामोम लात्सन से १७-२१,२३-२१ व १२-२१ से हार का सामना करना पड़ा ।चिराग सेन व चयनित जोशी के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं तथा ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी,लेखा परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय , राजू तिवारी, ए एस रजवार , जग्गू वर्मा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल आदि ने चिराग सेन व चयनित जोशी व उनके कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की है ।