बेझिझक मुसीबत के समय तुरंत कॉल करें:एस पी

चम्पावत। विकासखंड पाटी के राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा तथा राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में शुक्रवार को चम्पावत पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल द्वारा नाउ योर पुलिस कार्यक्रम…

IMG 20190426 WA0008

चम्पावत। विकासखंड पाटी के राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा तथा राजकीय इंटर कॉलेज पाटी में शुक्रवार को चम्पावत पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल द्वारा नाउ योर पुलिस कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं को अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनने,अपराधों की रोकथाम करने,सडक यातायात में सुरक्षा बरतने ,सामाजिक बुराईयों से दूर रहने, जीवन में अनुशासनात्मक तथा शिष्टाचार रवैया अपनाने के विषय में विस्तृत चर्चा की तथा जागरूक कार्यक्रम चलाया।एस पी गुंज्याल का कहना था कि लोग पुलिस के प्रति भय की भावना ना रखें। पुलिस से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर चर्चा करने को आगे आएं।कहा कि लोगों को मुसीबत पढ़ने पर तुरन्त पुलिस के टोल फ्री नम्बर या स्थानीय पुलिस चौकियों में संपर्क कर मदद लें।चम्पावत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पुलिस को जानें के अवसर पर अनेक छात्र छात्राऐं तथा अध्यापक मौजूद रहे।