नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक वीडियो वायरल की, आरोपी टिहरी गढ़वाल से दबोचा

पिथौरागढ़। नाबालिग की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने टिहरी गढ़वाल से दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पिछले वर्ष 10 दिसंबर…

IMG 20231104 WA0019

पिथौरागढ़। नाबालिग की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने टिहरी गढ़वाल से दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पिछले वर्ष 10 दिसंबर को थाना गंगोलीहाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में एक तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि राहुल कैन्तुरा ने उनकी नाबालिग बहन की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जिससे उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। इस शिकायत पर आईपीसी की धारा 354, 67बी आईटी एक्ट व 13/14 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। ‌

चौकी प्रभारी पनार एसआई हरीश सिंह ने जांच पड़ताल आगे बढ़ाई और साइबर सेल की मदद से अभियुक्त राहुल कैन्तुरा पुत्र बिशन सिंह निवासी ग्राम नीर पोस्ट तपोवन, टिहरी गढ़वाल को मुनी की रेती से गिरफ्तार कर लिया।