घर के आंगन में खेल रही मासूम को उठा ले गया गुलदार , ग्रामीणों मे भय

कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक में देर शाम के समय घात लगाए गुलदार एक मासूम को उठा ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों मे भय…

IMG 20231103 194821 scaled

कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक में देर शाम के समय घात लगाए गुलदार एक मासूम को उठा ले गया। घटना के बाद ग्रामीणों मे भय का माहौल है। घटना के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक निवासी राजेंद्र सिंह गौड़ा की चार वर्षीय पुत्री गौरी शाम के समय अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी शाम करीब साढ़े छह बजे घात लगाए गुलदार बच्ची को आंगन से ही उठा ले गया। जब परिजनों को काफी देर तक गौरी दिखाई नही दी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की , दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव घर से ही दूरी पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो बुरा हाल है।

बताया गया की गौरी सरस्वती शिशु मंदिर में नर्सरी की कक्षा में पढ़ती थी। वह अपनी चार बहनों में सबसे छोटी थी। रेंजर मुकेश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवारजनों हर संभव मदद का आश्वासन दिया।