Flipkart Big Diwali Sale में लौटी खतरनाक सेल, 50000 से कम में खरीदे आईफोन 14

Flipkart Big Diwali Sale में खतरनाक सेल फिर से लौटी है। इस बार iPhone14 पचास हजार रूपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा…

dangerous-sale-returned-in-iphone-14-for-less-than-rs-50000

Flipkart Big Diwali Sale में खतरनाक सेल फिर से लौटी है। इस बार iPhone14 पचास हजार रूपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।अगर आप iPhone 14 खरीदने के लिए Amazon Great Indian Festival और Big Billion Days Sale में iPhone 14 मिले आफर से चूक गए है तो घबराइएं नही। Flipkart Big Diwali Sale में आईफोन 14 पचास हजार रूपये से कम की कीमत में मिल रहा है। सह सेल 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 17 नवंबर तक चलेगी।


iPhone 14 में मिल रहा यह ऑफर
फ्लिपकार्ट पर कई सारे आईफोन मॉडल्स ​आकर्षक डिस्काउंट में मिल रहे है। इस समय iPhone 14 50000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध है।यहा आपको यह बता दे ​कि बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ ही आईफोन को 49,999 रुपये में मिल सकता है।


आईफोन 14 को पिछले साल 2022 में लांच किया गया था और तब इसकी कीमत 79900 रूपये थी। लेकिन इस मॉडल को फ्लिपकार्ट सेल में पचास हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे बिग दिवाली सेल में फोन 54,999 रुपये में दिख रहा है। सेल में SBI क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। जाएगा। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये अतिरिक्त बोनस भी मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स के साथ आप आईफोन 14 को 49,999 रुपये में खरीद सकते है।