अमेजन एप से 23 हजार के सामान की जगह मिला खाली डिब्बा

पिथौरागढ़। अमेजन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला। शिकायत पर पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने…

Cyber crime 1543486775

पिथौरागढ़। अमेजन एप से 23 हजार रूपये के सामान की जगह ग्राहक को खाली डिब्बा मिला। शिकायत पर पिथौरागढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी। वड्डा पिथौरागढ़ निवासी दीपक सिंह ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने अमेजन से 23 हजार रूपये के पंखे मंगाये थे।

सामान का भुगतान कर दिया, परन्तु सामान की जगह खाली डिब्बा मिला और अब पैसे भी वापस नहीं आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल ने आवश्यक कार्यवाही कर युवक के पूरे पैसे उसके खाते में वापस दिलाए। दीपक सिंह ने दिल्ली से पिथौरागढ़ पुलिस की सराहना करते हुए ई-मेल के माध्यम से धन्यवाद प्रकट किया है।