अल्मोड़ा ब्रेकिंग— देर रात हुआ हादसा,24 वर्षीय युवक की मौत,1 घायल

अल्मोड़ा नगर में देर रात हुए हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा…

breaking

अल्मोड़ा नगर में देर रात हुए हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांशु मेर उर्फ विक्की पुत्र संतन सिंह मेर ग्राम बेजीटाना,पोस्ट जलना कुमाऊं महोत्सव देखने के लिए अल्मोड़ा आया था और देर रात रोडवेज स्टेशन और चौघानपाटा के बीच रंजना होटल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाईक से नीचे जा गिरा। प्रत्यक्ष​दर्शियों के वह नीचे गिरते ही होश खो बैठा।


दिव्यांशु को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना में 3 लोग घायल भी हुए है,इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक हो हायर सेंटर रेफर किया गया है।मृतक टैक्सी वाहन चलाता था। उसका एक छोटा भाई दिल्ली में नौकरी करता है। घटना का पता चलने के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।आज पंचनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।