अल्मोड़ा ब्रेक्रिंग— अल्टो कार खाई में गिरी,चालक की मौत

सुबह हुए एक हादसे में कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।घटना मजखाली से आगे अल्मोड़ा मार्ग में घटित हुई है। बब्बर…

Almora Breaking- Alto car fell into ditch, driver died

सुबह हुए एक हादसे में कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।घटना मजखाली से आगे अल्मोड़ा मार्ग में घटित हुई है।


बब्बर खोला, मजखाली के रहने वाले 56 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र नारायण सिंह ऑल्टो कार संख्या- UK-01 C-3818 40-50 से मजखाली से अल्मोड़ा रोड की ओर आ रहे थे कि वाहन को बैक करते हुए बब्बरखोला के पास उनकी कार 40 से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई और चालक कैलाश सिंह उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गये।लोगों ने इसकी सूचना ​पुलिस को दी।


सुबह 9:30 बजे के लगभग रानीखेत पुलिस को कार के खाई में गिरने की सूचना मिली।सूचना​ मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत पुलिस बल व रेस्क्यू उपकरण रस्सा, स्टेचर आदि के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने चालक को खाई से निकाल कर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भिजवाया। अस्पताल में डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। शव के पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इधर दुर्घटना की सूचना पर पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे।