सेराघाट के सुंदर बने कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal)के ब्लॉक मुख्य संगठक, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Sunder of Seraghat became the block chief organizer of Congress Seva Dal, workers congratulated धौलछीना, 31 अक्टूबर 2023- सेराघाट निवासी सुंदर मेहता को कांग्रेस सेवा…

Screenshot 2023 1031 132738

Sunder of Seraghat became the block chief organizer of Congress Seva Dal, workers congratulated

धौलछीना, 31 अक्टूबर 2023- सेराघाट निवासी सुंदर मेहता को कांग्रेस सेवा दल (Congress Seva Dal)ब्लॉक मुख्य संगठक बनाए जाने पर सेराघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।


सुंदर मेहता को सेवादल (Congress Seva Dal)का ब्लॉक संगठक की जिम्मेदारी मिलने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कांग्रेस जिला सचिव गणेश सिंह ने उम्मीद जताई कि सुंदर मेहता पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।


इधर सुंदर मेहता ने कहा कि वह पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे तथा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राधा कृष्ण पाण्डेय,भुवन पांडे , गोविंद सिंह , मनोज मेहता , राहुल मेहता , बची राम, गोविंद राम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।