शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा, खनन श्रमिको को किया गया अलर्ट

टनकपुर। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा होने के कारण शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके कारण शारदा के अप स्टीम खनन क्षेत्र में करीब…

IMG 20190426 WA0001


टनकपुर। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा होने के कारण शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके कारण शारदा के अप स्टीम खनन क्षेत्र में करीब एक दर्जन शक्तिमान ट्रक टापू में फंसे गये। वही नदी पार करने के प्रयास में खनिज से लदा एक ट्रक पलटने से बच गया, बाद में फंसे ट्रक को बमुश्किल निकाला गया। सुरक्षा के लिहाज से खनन विभाग ने अप स्टीम के श्रमिकों को भी सकुशल बाहर निकाला। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बनबसा बैराज कंट्रोल रूम के मुताबिक सुबह के वक्त शारदा का जलस्तर 71 71 था जो अब बढ़कर 73 43 पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने से अप स्टीम खनिज निकासी प्रभावित हुई है। खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि शारदा का जलस्तर बढ़ने से श्रमिकों और वाहन मालिकों को अलर्ट किया गया है वहीं जल स्तर बढ़ा रहने से अप स्टीम में पंजीकृत वाहनों को डाउन स्ट्रीम से खनिज निकासी में छूट दी गई है