सीबीएसई जल्द जारी करेगा CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन , इस तरह करें आवेदन

सीबीएसई की द्वारा दिसंबर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रहीं हैं। जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता हैं। हालाकि केंद्रीय…

reading making notes 1098 14149

सीबीएसई की द्वारा दिसंबर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रहीं हैं। जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता हैं। हालाकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसको लेकर कोई सूचना जारी नही की है लेकिन बीते वर्ष के आधार पर देखा जाए तो आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।

आपको बता दें कि बीते वर्ष सीबीएसई ने दिसंबर सीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से शुरू की थी जो कि 24 नवंबर तक चली थी। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में करेक्शन करने का भी मौका दिया गया था। इस आधार पर सीबीएसई जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता हैं। सीटीईटी दिसंबर में परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पहले अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा जिसके बाद आप आवेदन कर पाएंगे।

केंद्र सरकार के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए CTEt न्यूनतम आवश्यकता है। यदि अभ्यर्थी के सीटीईटी प्रमाणपत्र है तो वह केवी , एनवी , ईआरडीओ और राष्ट्रीय सेना स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।