भतीजे को गोली मारने वाला कलयुगी चाचा गिरफ्तार

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। विगत फरवरी माह में झगड़े के बाद अपने भतीजे को गोली मारने वाला चाचा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताते…

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। विगत फरवरी माह में झगड़े के बाद अपने भतीजे को गोली मारने वाला चाचा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताते चले कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत में पारिवारिक विवाद के चलते 3 फरवरी को चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी थी । घटना से गुस्साये परिवार वालों ने आरोपी चाचा को भी पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया था । जानकारी के अनुसार 3 फरवरी रविवार की देर रात को दलीप मेहरा व उसके भाई चन्दन मेहरा में जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो रही थी इसी बीच दलीप मेहरा का पुत्र आकाश मेहरा बीच बचाव करने लगा। तभी चन्दन मेहरा ने देशी तमंचे से वार कर अपने भतीजे आकाश को गोली मार दी थी। गोली लगने से आकाश गम्भीर घायल हो गया था । पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बन्दूक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी थी । चाचा तबसे फरार चल रहा था। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चाचा को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। उसपर धारा307,323,504,506 के तहत केस दर्ज है। कोर्ट में पेश किये जाने के बाद कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है। चाचा को पकड़ने वाली टीम में सब इस्पेक्टर मो,यूनुस,कमल मौर्या, किसन नाथ आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।