सट्टे की खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सट्टा सामग्री के साथ नगदी बरामद

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा की पुलिस टीम द्वारा दो मामलों में वनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक का बगीचा पावर हाउस के पीछे दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी…

IMG 20231027 183117 scaled

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा की पुलिस टीम द्वारा दो मामलों में वनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक का बगीचा पावर हाउस के पीछे दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से सट्टे की पर्चियॉ, पैन, एवं 1210 रूपये एवं 1050 रूपये बरामद किये गये हैं। उक्त मामले में वनभूलपुरा थाने में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

सट्टे बाज गिरफ्तार – 1- सुलेमान उर्फ सलमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी- मलिक का बगीचा वनभूलपुरा, 2- रिहान उर्फ पोलार्ड पुत्र अब्दुल रहमान निवासी- मलिक का बगीचा पावर हाउस के पीछे।आरोपियों के कब्जे से 1- सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं 1210 रूपया नगदी।2- सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं 1050 रूपया नगदी बरामद की गई।