अल्मोड़ा:: कुमांऊ महोत्सव (Kumaon Mahotsav)2023 का रंगारंग आगाज

Almora:: Colorful beginning of Kumaon Mahotsav 2023 अल्मोड़ा, 26 अक्टूबर – कुमाऊं महोत्सव (Kumaon Mahotsav)-2023 अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ नंदा देवी मंदिर परिसर से विभिन्न…

IMG 20231026 WA0028

Almora:: Colorful beginning of Kumaon Mahotsav 2023

अल्मोड़ा, 26 अक्टूबर – कुमाऊं महोत्सव (Kumaon Mahotsav)-2023 अंतर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ नंदा देवी मंदिर परिसर से विभिन्न झांकियों से हुआ।


इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम के बच्चों के घोष ,दिशा एकेडमी के बच्चों के सुंदर नृत्य , पाईन वुड स्कूल के बच्चों की सुंदर प्रस्तुति, विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों के घोष, जीजीआईसी की बालिकाओं एवं होली एंजिल के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Kumaon Mahotsav


छोलिया नृत्य के साथ-साथ साइकिल रैली एवं रन फॉर फन लाला बाजार ,चौक बाजार,कारखाना बाजार,कचहरी बाजार, जोहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला होते हुए मुरली मनोहर मंदिर परिसर में पहुंचा।


कार्यक्रम (Kumaon Mahotsav)का उद्घाटन नंदा देवी मंदिर परिसर में वरिष्ठ व्यवसायी सीएल वर्मा द्वारा रीबन काटकर किया । इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी कुमाऊं महोत्सव के संरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी, महोत्सव की उद्घोषिका गीतम शर्मा, दीपक कुमार, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, लता तिवारी, गोविंद मेहरा, विजय मेहता, अतुल ,चेतन पांडे, पंकज भगत, मुकेश मेहता, पुष्पा नेगी, प्रीति बिष्ट, चंद्रकला बिष्ट , दीप्ति रावत, रीता तिवारी, नीमा भाकुनी मौजूद रहे।

दूसरी ओर चौधानपाटा में साइकिल रैली एवं रन फॉर फन के कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर कुमाऊं महोत्सव (Kumaon Mahotsav)के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य मुख्य खेल संयोजक हरीश कनवाल, गिरीश मल्होत्रा, नवीन बिष्ट, राजू बिष्ट, विनीत बिष्ट पंकज भगत, पंकज बिष्ट, विजय मेहता, जगदीश नगरकोटी, निशा बिष्ट के साथ कोच मनीष कंवल लता अरोड़ा, प्रभा नेगी, जीवन प्रकाश, मनीष जोशी भैरव गोस्वामी आदि मौजूद रहे।