पुलिस ने दो बैटरी चोरों को किया गिरफ्तार , मुकदमा दर्ज

लालकुआं पुलिस ने 24 घण्टे में 02 बैटरी चोर को चोरी किये माल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दिनेश चन्द्र लोहनी निवासी…

IMG 20231024 WA0164

लालकुआं पुलिस ने 24 घण्टे में 02 बैटरी चोर को चोरी किये माल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता दिनेश चन्द्र लोहनी निवासी आजाद नगर वार्ड नं0 4 लालकुआं नैनीताल द्वारा 22 अक्टूबर की रात्रि में को अवन्तिक पुल के पास लालकुआ में खड़े डम्पर से किसी अज्ञात चोर द्वारा एक अदद बैटरी (एमराँन कम्पनी) चोरी कर लिए जाने के सम्बंध में कोतवाली लालकुआं में धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डीआर वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। 24 घण्टे के भीतर 02 अभियुक्तगंण को मय चोरी के समान एक अदद चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी – सोनू सिंह उम्र- 31 वर्ष पुत्र परविन्दर सिंह निवासी राजीवनगर, लालकुआं नैनीताल, कमर मोहम्मद उर्फ कल्लु उम्र- 32वर्ष पुत्र सरीफ मोहम्मद निवासी वीआईपी गेट लालकुआं जिला नैनीताल