बिग ब्रेकिंग— आदि कैलाश दर्शन कर लौट रहे पर्यटको का वाहन खाई में गिरा,6 की मौत

आदि कैलाश दर्शन कर धारचूला की ओर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बैग्लोर के 4 लोग तथा 2 स्थानीय लोग सवार थे। अचाकन…

big-breaking-tourists-returning-after-visiting-adi-kailash-fell-into-a-ditch-6-killed

आदि कैलाश दर्शन कर धारचूला की ओर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें बैग्लोर के 4 लोग तथा 2 स्थानीय लोग सवार थे। अचाकन वाहन क्षत्रिग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है।सभी के शव बरामद कर लिए गए है।वाहन चालक,4 पर्यटक सहित एक स्थानीय व्यक्ति सवार थे और इन सभी की मौत हो गई।घटना मंगलवार की है।


जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK04-TB 2734 तंपा मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक,4 पर्यटक सहित एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई।


दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थाना धारचूला पुलिस,थाना पांगला पुलिस,हाईवे पैट्रोल यूनिट 3, फायर यूनिट धारचूला, एसडीआरएफ,एसएसबी और आईटीबीपी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी की मौत हो हो चुकी थी। घटनास्थाल पर सेना की माउण्टेनिंग टीम भी जांच के लिए पहुंच रही है। पुलिस पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए​​ भिजवा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कर्नाटक के बैग्लोर निवासी 59 वर्षीय पारैदा, 58 वर्षीय नीलाला पन्नोल,48 वर्षीय मनीष मिश्रा,25 वर्षीय प्रज्ञा और स्थानीय निवासी 24 वर्षीय हिमांशु और 39 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई।