दशहरा के चलते अल्मोड़ा में इन स्थानों में कल रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट,पढ़े पूरी खबर

दशहरा के चलते अल्मोड़ा में कई जगहों परे ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने कल यानि 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के…

Due to Dussehra, traffic will be diverted at these places in Almora tomorrow, read full news

दशहरा के चलते अल्मोड़ा में कई जगहों परे ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने कल यानि 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के चलते अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया है।


एलआरसाह रोड में एनटीडी,फायर स्टेशन से दिन के 2 बजे से सभी चौपहिया वाहन शिखर तिराहा की ओर नही आ सकेंगे। लक्ष्मेश्वर तिराहे से शिखर तिराहे की ओर दशहरा पुतला दहन कार्यक्रम समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद किया गया है।वही दिन में 2 बजे से करबला तिराहे से होकर वाहन अल्मोड़ा नगर में प्रवेश नही कर सकेंगे। यह प्रतिबंध पुतला दहन समाप्ति तक रहेगा।


पिथौरागढ़,बागेश्वर को जाने वाले सभी चौपहिया वाहन करबला तिराहे से धारानौला होते हुए जाएंगे।वही कोसी,रानीखेत,कौसानी और गरुड़ को जाने वाले सभी चौपहिया वाहन बेस तिराहे से अल्मोड़ा लोअर माल रोड होते हुए जाएंगे। एसएसपी राजगुरू ने लोगों से दशहरा पर्व के चलते यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।