अल्मोड़ा:: रविवार को दुर्गा पंडाल चौघानपाटा(Durga Pandal Chaughanpata) में होगी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा, निकाली जाएगी झॉंकियां

Almora:: Worship of 9 forms of Durga will be done in Durga Pandal Chaughanpata on Sunday, Jhankis will be taken out अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर –…

Screenshot 2023 1021 174259

Almora:: Worship of 9 forms of Durga will be done in Durga Pandal Chaughanpata on Sunday, Jhankis will be taken out

अल्मोड़ा, 20 अक्टूबर – माँ दुर्गा महोत्सव समिति चौघानपाटा अल्मोड़ा(Durga Pandal Chaughanpata) में सप्तम दुर्गा महोत्सव में कल रविवार 22 अक्टूबर को नवदुर्गा अष्टमी के अवसर पर आयोजित माँ नव दुर्गा स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी।

Durga Pandal Chaughanpata
Durga Pandal Chaughanpata

आयोजक मंडल से जुड़े मनीष जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माँ दुर्गा के नौ स्वरुप, दीपोत्सव व छप्पन भोग रहेंगे तथा माँ नवदुर्गा की भव्य झांकी निकलेगी।


उन्होंने बताया कि Durga Pandal Chaughanpata में झांकी सांय 5 बजे माँ उल्का देवी मंदिर थपालिया से प्रारम्भ हो कर मॉल रोड चौघानपाटा स्थित माँ दुर्गा पंडाल (Durga Pandal Chaughanpata)को प्रस्थान करेगी ततपश्चात देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।