मामूली सी बात पर परिजनों से नाराज होकर नौवीं की छात्रा ने पहले काटी हाथ की नस, फिर फांसी के फंदे पर झूल गई

नौवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने परिजनों से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्र ने पहले अपने हाथ की नस काटी उसके बाद…

n5488887561697792198899c4f0d0073ba032434154e715b50c659ae27eaba94e66c164feaf019171762a7c

नौवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने परिजनों से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्र ने पहले अपने हाथ की नस काटी उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक गई। आनन फानन में परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर गए , जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र का है।

मुखानी थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि छात्रा मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची। पूछताछ के दौरान लामा चौड़ निवासी राजन कुमार ने बताया कि उनको किसी काम से पत्नी के साथ आरटीओ ऑफिस जाना था, तभी उनकी 13 वर्षीय बेटी उनसे मोबाइल मांगने लगी। उन्होंने मोबाइल देने से इंकार कर दिया और पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा ,जिसके बाद वह घर से निकल गए जब वापस घर पहुंचे तो देखा की बेटी फंदे से लटकी हुई मिली।

एसओ ने बताया की हाथ की नस काटने के निशान भी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।