हुक्का क्लब की रामलीला:: कोपभवन में गई कैकई नें मांगा राम को वनवास, मंचन देख रो पड़े दर्शक

Hookka Clubs Ramleela: Kaikeyi went to Kop Bhawan and asked for Ram’s exile, the audience cried after seeing the staging अल्मोड़ा, 19 अक्टूबर – श्री…

IMG 20231019 WA0009

Hookka Clubs Ramleela: Kaikeyi went to Kop Bhawan and asked for Ram’s exile, the audience cried after seeing the staging

अल्मोड़ा, 19 अक्टूबर – श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब द्वारा रामलीला मंचन के चतुर्थ दिन मंथरा कैकई, दशरथ कैकई संवाद से रामलीला का प्रारम्भ किया गया।


मंथरा द्वारा अपनी रानी को उकसाये जाने का सजीव चित्रण मंच के माध्यम से रखा गया वही कैकई द्वारा सजीव चित्रण कर लोगो को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया गया ।


दशरथ के अनुनय‌ विनय और नैतिक ज्ञान से बेअसर कैकई ने मांगे दो वरो के आधार पर राम को वनवास व भरत को राज्य दिलाने में कामयाबी हासिल कर ही ली वहीं लक्ष्मण व सीता भी राम के साथ वन गमन को तैयार हो गए, मंचन के इस पल को देख लोगों की आंखें भर आई।
कैकई व दशरथ के अभिनय‌ ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया ।

Hookka Clubs Ramleela


कैकई के चरित्र का जीवंत चित्रण कर रिया तिवारी ने दर्शकों को खूब तालियां बटोरी वही दशरथ के पात्र राजा पांडे द्वारा शानदार अभिनय किया गया। मंथरा बनी ममता वाणी भट्ट ने दर्शकों की तालियां बटोरी।
चौथे दिन की लीला का उद्घाटन शुशीला वर्मा द्वारा दीप जलाकर किया गया,श्री लक्ष्मी भंडार में इस दौरान कुछ नए दृश्य भी दर्शाए गए आज रामलीला के 5 वें दिन कई नए दृश्य के साथ रामलीला को मनमोहन बनाने का प्रयास किया जा रहा है कबन्ध उद्धार, राम प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से रामलीला में उत्साह बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।
रामलीला मंचन के दौरान संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष मनोज साह, सचिव विनीत बिष्ट, उपसचिव रोहित शाह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, भरत गोस्वामी ,त्रिभुवन गिरी महाराज वीरेंद्र बिष्ट परितोष जोशी चंचल तिवारी विजय चौहान कंचन बिष्ट दीक्षा साह राजन बिष्ट चंदन आर्य भास्कर शाह दीपक वर्मा अनिल बिष्ट, यश साह, हिमांशु कांडपाल राहुल जोशी, नीलम भट्ट,हर्ष वर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।