नैनीताल : बस दुर्घटना की अब होगी मजिस्ट्रियल जांच , जिला मजिस्ट्रेट को किया नामित

नैनीताल । नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में मंगोली के पास वाहन संख्या एचआर 39ई 0724 (मिनी बस) जो नैनीताल से हिसार हरियाण के लिये जा रही थी।…

IMG 20231018 173601

नैनीताल । नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में मंगोली के पास वाहन संख्या एचआर 39ई 0724 (मिनी बस) जो नैनीताल से हिसार हरियाण के लिये जा रही थी। जिसमें चालक सहित 33 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ गिर गई। बस दुर्घटना में 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

उक्त मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्टेªट प्रमोद कुमार को नामित किया है। उप जिला मजिस्टेªट ने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणोे के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध, असम्बद्ध व्यक्ति अपना लिखित बयान, अथवा मौखिक कथन के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य हो तो किसी भी कार्य दिवस में 15 दिनों के भीतर उप जिला मजिस्टेªट कार्यालय नैनीताल में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।